नैनीताल । खेल महाकुंभ के जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में सम्पन्न हुआ । प्रतियोगिता में अंडर 19 आयु वर्ग में नैनीताल के डीएसए बैडमिंटन कोर्ट में प्रशिक्षण ले रही मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की दो छात्राओं श्रीद्धि बिष्ट और लावन्या रावत की जोड़ी ने हलद्वानी की युगल जोड़ी पार्थी और चेतना को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया । साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की की है।
खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन के लिए कोच गौरव नयाल ने खुशी जाहिर की, डीएसए महासचिव अनिल गड़िया ने खिलाड़ियों व उनके कोच को बधाई दी और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से पदक लाने की उम्मीद जताई।