सूची-: सम्मानित होने वालों में मल्लीताल,तल्लीताल,भवाली,ज्योलीकोट के कार्मिक भी शामिल ।
नैनीताल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन में जिले के कानून व्यवस्था की समीक्षा की । इस समीक्षा बैठक से पूर्व पुलिस लाइन में पुलिस परेड का आयोजन कर जवानों की ड्रिल, शारीरिक दक्षता और शस्त्र संचालन का आंकलन किया गया।
अपराध गोष्ठी की शुरुआत में एसएसपी ने अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जनपद में बेहतर पुलिसिंग करने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 25 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इनमें प्रकाश मेहरा प्रभारी निरीक्षक भवाली,
मनोज नयाल थानाध्यक्ष तल्लीताल, दीपक बिष्ट एसएसआई मल्लीताल,
उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा चौकी प्रभारी ज्योलिकोट,उपनिरीक्षक रविन्द्र राणा-थाना काठगोदाम,उपनिरीक्षक सुनील धानिक चौकी प्रभारी पीरूमदारा,उ०नि० सुनिता कुंवर, प्रभारी महिला हैल्पलाईन,अपर उपनिरीक्षक यातायात प्रकाश सिंह नगरकोटी–यातायात सैल हल्द्वानी,अपर उपनिरीक्षक सुनील कुमार थाना तल्लीताल,हे०कानि० तालिब हुसैन थाना रामनगर,हे०कानि० प्रेम नेगी- थाना भीमताल,
हे०कानि० मंजीत सिंह, थाना-चोरगलिया, हे०कानि० गणेश राम-पुलिस लाईन नैनीताल,
कानि० योगेश कुमार-थाना काठगोदाम,
कानि० भूपेन्द्र सिंह जेष्ठा-एस०ओ०जी०,
कानि० संतोष बिष्ट-एस०ओ०जी०,कानि० राजेन्द्र जोशी- चौकी भुजियाघाट,कानि० चालक दीपक जोशी चौकी भुजियाघाट,
कानि० धर्मेन्द्र साहनी चौकी ज्योलिकोट,
कानि० नरेन्द्र धामी साईबर सैल,कानि० बलवंत सिहं-थाना मुखानी,कानि० चालक सुरेन्द्र नैनवाल थाना बनभूलपुरा,कानि० विरेन्द्र गोले – थाना भीमताल,कानि० विनोद कुमार, सूचना सैल हल्द्वानी,कानि० सुनील टम्टा, पुलिस लाइन शामिल थे।
कर्मचारियों के वेलफेयर पर फोकस करते हुए कर्मचारियों का यात्रा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति समय पर भुगतान किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । यह भी निर्देशित किया गया कि किसी भी कर्मी की यदि वेतन विसंगति हो तो उसका शीघ्र समाधान करें।पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी को कानून व्यवस्था की सख्ती से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।गुंडा प्रवृत्ति/अराजक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही कर, पीड़ित को न्याय दिलाने को कहा।
उन्होंने आगामी पर्यटन सीजन के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों से प्रत्येक थाना क्षेत्र( विशेषकर पर्यटन स्थलों) में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने, प्रभावी डाइवर्जन, स्टॉपेज प्वाइंट, पार्किंग एरिया पर फोकस करने को कहा ।
बैठक में एसपी क्राइम/यातायात डॉ०जगदीश चन्द्रा, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी संचार रेवाधर मठपाल, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल अमित कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, निरीक्षक एलआईयू ज्ञानेंद्र शर्मा, राजकुमार बिष्ट प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार समेत सभी थाना/चौकी/शाखा/यातायात/सीपीयू प्रभारी/पीएसी प्रभारी/एस डी आर एफ़ प्रभारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।


