नैनीताल । डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा ए रहा है ।
जिसके तहत आज प्रथम दिवस शिक्षकों ,कर्मचारियों ,शोध छात्र छात्राओं तथा एमएससी के छात्र छात्राओं ने परिसर में सफाई अभियान चलाकर 50कट्टे कूड़े का निस्तारण किया । सफाई अभियान कॉमर्स भवन , फिजिक्स लेक्चर थियेटर , तल्लीताल गेट , मल्लीताल गेट में चला ।
इस कार्यक्रम में 3 जून को पेंटिंग ,पोस्टर प्रतियोगिता होगी तथा 5 जून को पर्यावरण दिवस पर पुरस्कार वितरण तथा पौधारोपण होगा। कूड़े निस्तारण के लिये कट्टे व्यापार मंडल के जिला महामंत्री जगदीश बावड़ी द्वारा उपलब्ध कराए गए। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया तथा कूड़ा निस्तारण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। सफाई अभियान में विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र सिंह बरगली, निदेशक शोध प्रो. ललित तिवारी ,प्रो. किरण बरगली,प्रो. नीलू लोधियाल,प्रो. अनिल बिष्ट,डॉ. कपिल खुल्बे,डॉ. हेम जोशी,डॉ. हर्ष चौहान,डॉ. नवीन पांडे,डॉ. प्रभा पंत,डॉ. हिमानी कार्की, जगदीश पपनै,गोपाल बिष्ट,संतोष,मोहित खाती, लीला,सपना, वर्तिका अक्षिता,गौरव सिकधार, प्रकाश,लता, युक्ता शर्मा, सिद्धि ,प्रांजलि तिवारी,रिया जोशी,नेहा,अंजली, पूजा सहित एम एससी चतुर्थ,द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल थे ।