प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है ।
रविवार को देहरादून में पत्रकारों से वार्ता में प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने इस्तीफे की घोषणा की ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विधान सभा सत्र के दौरान बजट भाषण के दौरान दिए गए उनके वक्तव्य को तोड़ मरोड़कर कर पेश किया गया ।
कहा कि उत्तराखंड आंदोलन में वे सक्रिय रूप से भागीदार रहे । मुजफ्फरनगर कांड के समय वे ट्रक में बैठकर गए थे ।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की ।
इस दौरान वे भावुक भी हुए । कहा कि उन्हें लक्ष्य बनाया गया ।