तबादला नीति के रोस्टर का पालन करने की मांग ।

 

नैनीताल ।  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की रविवार को वर्चुअल हुई बैठक में राज्य कैबिनेट द्वारा सरकारी कर्मचारियों व शिक्षकों का एक करोड़ तक का दुर्घटना बीमा किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया गया । बैठक में कतिपय विभागों में अभी तक तबादला नीति के रोस्टर के अनुसार कार्रवाई नहीं करने पर रोष व्यक्त किया गया और तबादला नीति में पारदर्शिता न अपनाने वाले विभागों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई।

 

परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि विगत दिवस कैबिनेट की बैठक में सरकारी कार्मिकों का एक करोड़ तक का दुर्घटना बीमा किए जाने की मंजूरी का सभी कर्मचारियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया । कहा कि सरकार के इस कदम से कर्मचारियों को मानसिक रूप से सबलता मिलेगी ।

ALSO READ:  जमीयत उलेमा ए हिन्द की नैनीताल नगर कार्यकारिणी का गठन । शहर इमाम मुफ़्ती मोहम्मद अजमल अध्यक्ष व तल्लीताल मस्जिद के मौलाना नईम उपाध्यक्ष बने।

 

बैठक में कर्मचारी नेेताओं ने कहा कि कतिपय विभागों द्वारा तबादला नीति के तहत रोस्टर के अनुसार कार्रवाई नहीं की जा रही है । कहा कि तबादला करते समय विभागों को मानवीय पक्ष  को दृष्टिगत रखते हुए करवाई की जानी  जाय। बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष गिरजेश काण्डपाल ने कहा की परिषद की पूर्ववत मांगो में से एक इस महत्वपूर्ण मांग पर कैबिनेट की मुहर लग जाने से कर्मचारियों के मनोबल बढ़ा है। कहा कि उक्त योजना मात्र चार बैंकों में न होकर प्रदेश के अन्य बैंकों में भी लागू की जानी चाहिए। बैठक में परिषद के संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं आउटसोर्स कर्मचारी को भी लिया जाना न्याय संगत होगा। साथी उन्होंने कहा कि तबादला नीति में पारदर्शिता नहीं अपनाने वाले विभागों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।

ALSO READ:  लापता शिक्षक का शव मिलने से मचा हड़कंप ।

बैठक में परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इसरार बेग ,शिक्षक संघ के प्रतीय संयुक्त मंत्री जगदीश सिंह बिष्ट, मंडलीय मंत्री रवि शंकर गुसाईं , मोहित सनवाल, दीपक बिष्ट, गणेश सिंह, विनोद भट्ट महेंद्र पटवाल, मनीष त्रिपाठी , त्रिलोक सिंह रौतेला, प्रताप सिंह मनराल, विजय शाह ,आनंद सिंह जलाल, तनवीर असगर, दिनेश चंद जोशी, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, आनंद सिंह जलाल, सत्य प्रकाश द्विवेदी, आनंद पांण्डे, भोपाल सिंह बिष्ट सहित कई कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page