नैनीताल । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद नैनीताल की बुधवार को हुई वर्चुअल बैठक में सरकार द्वारा दिवाली से पूर्व डीए तथा बोनस की घोषणा पर सरकार का आभार जताया गया ।
परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व डीए तथा बोनस की घोषणा कर निश्चित रूप से प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को विशेष राहत प्रदान की है।
बैठक में नैनीताल जनपद में नवनियुक्त जिलाधिकारी के रुप में ललित मोहन रयाल द्वारा पदभार ग्रहण करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उममीद जताई कि नव नियुक्त जिलाधिकारी ने जहां आम जनमानस की समस्याओं को निस्तारित करने की प्राथमिकता रखी है वही वह जनपद के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण भी तत्काल करने का प्रयास करेंगे।
बैठक का संचालन करते हुए परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरजेश कांडपाल ने कहा कि कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं के संबंध में शिष्टमंडल द्वारा शीघ्र ही जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता परिषद के प्रांतीय संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट द्वारा की गई। बैठक में इसरार बेग, भोपाल सिंह, जगदीश सिंह बिष्ट, विवेक पाल सिंह, प्रताप सिंह मनराल, चंद्रशेखर सनवाल, रमेश पालीवाल, गणेश सिंह बिष्ट, दीपक सिंह, डा. मोहित सनवाल, पीतांबर, आनंद पांडे, राजेंद्र प्रसाद टमटा, आनंद सिंह जलाल तथा प्रकाश द्विवेदी सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अंत में जिलाध्यक्ष असलम अली ने सबका आभार जताया।

