भीमताल । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने शनिवार को नव नियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल का विकास भवन पहुंचने पर स्वागत किया गया।
परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली के नेतृत्व में जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया गया तथा जिलाधिकारी को कर्मचारियों की समस्याओं से भी अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्मिकों की समस्याओं को यथाशीघ् दूर करने का आश्वासन भी दिया गया।
शिष्टमंडल में परिषद के मंडलीय अध्यक्ष के एस सामंत, विकास भवन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह नेगी, संजय देव, महेंद्र कुमार टम्टा,हेमंत कुमार, कैलाश सिंह बोरा,,हेम चन्द्र पाण्डेय,राहुल, पूरन चंद नवीन गोस्वामी ,उमेश चंद बेलवाल कई कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।


