नैनीताल । नैनीताल के अंदरुनी मोटर मार्गो
की यातायात व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद सोमवार को
जिले के पुलिस कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा ने नगर के विभिन्न संगठनों
के साथ बैठक कर अवैध रूप से सडक़ों के किनारे अवैध रुप से खड़े वाहनों को
हटाने के साथ साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सुझाव भी मांगे।
बैठक में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने नगर की यातायात व्यवस्था
दुरुस्त करने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में पुलिस कप्तान मीणा ने
कहा कि नैनीताल पर्यटन नगरी है, क्रिसमस और नव वर्ष को लेकर नैनीताल
पुलिस के लिए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना किसी चलेंज से कम नहीं है
जिसको लेकर प्लान तैयार किये जा रहे हंै। कहा कि इसके साथ ही नगर में
वर्षभर ही पर्यटक वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है।
बैठक में सभी ने शहर की यातायात व पार्किग की समस्या को सबसे ऊपर बताया।
बैठक में कई अन्य मुद्दे भी यातायात व्यवस्था से जुड़े थे वह उठे उन पर
तय किया गया कि वह लांग टर्म के मुद्दे हैं जिन्हें शासन के साथ बैठकर उस
पर काम किया जाएगा। बैठक में पुलिस कप्तान मीणा ने कहा कि पुलिस विभाग को
हाईकोर्ट द्वारा सख्त निर्देश दिए हैं कि शहर के हर उस क्षेत्र में
वाहनों की पार्किंग न करे जिसे नो पार्किंग जॉन घोषित किया गया है। कहा
कि यातायात नियमों को दुरुस्त करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे
है।कहा कि क्रिसमस व नव वर्ष को लेकर अधिक पुलिस पोर्स को भी बुलाया जा
रहा है वही सीपीयू की तैनाती भी की जा रही है साथ ही शहर की जनता से उनके
साथ सहयोग की अपील भी की है।
बैठक में नैनीताल होटल एंड रैस्टोरैंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह
बिष्ट, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव सौरभ अधिकारी, मल्लीताल व्यापार
मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, महासचिव त्रिभुवन सिंह फत्र्याल,
तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह, उपाध्यक्ष नासिर खान
,महासचिव अमनदीप सिंह टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष पाम तिवारी व हाईकोट की
अधिवक्ता श्रुति जोशी, अधिवक्ता जगदीश जोशी, होटल एसोसिएशन के महासचिव वेद साह,
अमरजीत सिंह काला, सुमित जेठी, दिनेश कर्नाटक, रईश खान,विक्की राठौर,
राजेश वर्मा, राजेंद्र मनराल, धर्मेंद्र शर्मा, संदीप कुमार, संजय कुमार
समेत ए एसडीएम प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी नितिन लोहानी,
अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद,कोतवाल धर्मवीर सोलंकी, थानाध्यक्ष तल्लीताल
रमेश बोहरा, टीआई आदेश संजय सिरोही ताहिर खान , नितिन जाटव तथा यावर खान व संजय
समेत अन्य लोग मौजूद रहे।