नैनीताल । अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल के निर्देश पर बुधवार को सफाई निरीक्षक उदयवीर सिंह के नेतृत्व में पंत पार्क,माल रोड का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान गन्दगी मिलने पर कई फड़ व्यवसायियों का चालान किया गया । जिसमें
शरीम का 2000,सनी का 2000,अयूब का 500,प्रमोद का 1000,रामअवतार का 500,
कुल 5 चालान कर 6 हजार का आर्थिक दंड वसूल किया गया।
इस दौरान अतिक्रमण टीम प्रभारी धर्मेश प्रसाद, विक्की सिलेलान, मोहित बेनीवाल आदि मौजूद थे ।
इससे पूर्व विगत दिवस नगर पालिका पर्यवेक्षकों द्वारा पालिका सीमांतर्गत सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । यहां बारिश के बाद भी तल्लीताल बाजार , हरि नगर वार्ड, जू रोड, माल रोड, हाईकोर्ट के परिसर के आसपास नालों की सफाई कराई गई। इस दौरान अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल उक्त क्षेत्र के सफाई पर्यवेक्षक सुनील खोलिया, हिमांशु चंद्रा टीसी दीपराज आदि मौजूद थे ।