नैनीताल । माध्यमिक शिक्षा निदेशालय देहरादून द्वारा जारी नैनीताल जिले के इंटर कॉलेजों की छात्र छात्राओं की संख्या कुछ विद्यालयों में उत्साहजनक तो कुछ में बेहद चिंताजनक है ।
नैनीताल जिले में सबसे अधिक 1068 छात्राएं जी जी आई सी बनभूलपुरा में हैं । जबकि सबसे कम जी आई सी क्यारी रामनगर में हैं । कई इंटर कॉलेज व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कम छात्र संख्या के कारण बंदी के कगार पर हैं ।
विस्तृत विवरण-: