नैनीताल । डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग एम एससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने आज शैक्षणिक भ्रमण में नारायण नगर हिमालयन बोटैनिकल गार्डन में फर्न की 40,आर्किड की 35 तथा औषधीय पौंधों की प्रजातियों को देखा तथा महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की विद्यार्थियों ने इंसेक्ट म्यूजियम सहित ,बटरफ्लाई गार्डन भी देखा।इस दौरान रेंज ऑफिसर अजय रावत तथा अरविंद ने महत्पूर्ण जानकारी साझा की ।
विद्यार्थियों ने खुर्पाताल में मॉस गार्डन का अध्ययन किया तथा रिक्सिया फ्लूटेंस, मारचंतिया,फुनारिया ,ब्रायम ,सहित 80मॉस प्रजातियों को देखा तथा उनकी जानकारी हासिल की।वन क्षेत्र अधिकारी नितिन पंत ,तनुजा पांडे ,सपना पंत ने महत्वपूर्ण जानकारी दी ।विद्यार्थियों ने म्यूजियम भी देखा । एमएससी के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बाद में ज्योलीकोट के गांजा नर्सरी एवम शोध संस्थान में औषधि पौधो का अध्ययन किया । विद्यार्थियों को नितिन पंत ,डॉ0 जावेद ,अंबिका अग्निहोत्री ने जानकारी दी। प्रो0 ललित तिवारी शोध निदेशक को रेंज ऑफिसर नितिन पंत ,तनुजा पांडे ने तथा डॉ0 एसडी तिवारी तथा तनुजा पांडे द्वारा लिखित नई ब्रायोफाइट्स ऑफ मॉस गार्डन नैनीताल ए पिक्टोरल गाइड पुस्तक भेंट की ।पुस्तक फॉरेस्ट रिसर्च रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा प्रकाशित किया गया है ।पुदीना ,अश्वगंधा ,निर्गुंडी,पत्थर चूर ,पत्थर चट्टा, बेडू ,वन अजवाइन ,भोटिया बादाम ,किलमोरा ,ब्राह्मी ,रोजमेरी ,,आर्किड डेंड्रोबियम , बंदा,रिद्धि ,वृद्धि , यूटिस पदम ,गरुड़, क्वेरल,जिनको,सर्पगंधा ,शिलिंग ,ईसबगोल,पुनर्नवा ,मानवीय शरीर एवम औषधीय पौधो का संबंध सहित जंगली कुंद मूल फल पर जानकारी एकत्र की तथा वहां का म्यूजियम भी देखा । जहां विभिन प्रकार के बीजों को भी देखा । विद्यार्थियों को शोध हेतु प्रेरित करने हेतु विभागाध्यक्ष प्रो0 एस एस बरगली के निर्देशन में शैक्षिक भ्रमण आयोजित हुआ । शैक्षिक भ्रमण में प्रो ललित तिवारी ,प्रो0 सुषमा टम्टा ,डॉ0 कपिल खुल्बे,डॉ0 नवीन पांडे ,डॉ0 हिमानी कार्की ,वसुंधरा लोधियाल,जगदीश पपनै,मोहित , इंदर , प्रांजलि ,अभिषेक, सिकदर ,प्रकाश ,नीतेश ,प्रेरणा ,रिद्धि , सिद्धि,रुचि , लता, भावना ,आस्था ,ममता ,नेहा अंजली ,श्रुति , गुरुसाहिबा आदि एमएससी के छात्र छात्राएं शामिल रहे।