नैनीताल । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में कुमाऊं विश्व विद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ.निर्मित साह का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है।

निर्मित साह अंतरराष्ट्रीय हॉकी निर्णायक सी एल साह के पुत्र हैं । इसके साथ ही भूगर्भ विज्ञान के विद्यार्थी शुभम गोस्वामी, विक्रम सिंह तथा सीता बोरा का भी चयन असिस्टेंट प्रोफेसर भूगर्भ के पद पर होने पर बधाई दी है । विक्रम सिंह बायोटेक्लोजी विभाग भीमताल परिसर कुमाऊ विश्विद्यालय नैनीताल में कार्यरत  किशन सिंह के पुत्र हैं। सभी की उपलब्धि पर कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल प्रो.दीवान एस रावत, निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल प्रो.नीता बोरा शर्मा, डी एस डब्लू प्रो.संजय पंत, कूटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ,
विभागाध्यक्ष भूगर्भ विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल प्रो.प्रदीप गोस्वामी,प्रो.संतोष कुमार,प्रो.राजीव उपाध्याय ने शुभकामनाएं दी।

ALSO READ:  ऑल इंडिया 5 ए साइड वुमेंस हॉकी टूर्नामेंट शुरू । देश के विभिन्न शहरों की 13 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं टूर्नामेंट में ।

कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार , प्रो नीलू लोधियाल डॉक्टर दीपक कुमार , डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर दीपाक्षी जोशी, डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,,प्रो अनिल बिष्ट ,डॉक्टर उमंग सैनी,डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर सीमा चौहान , डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ,डॉक्टर युगल जोशी ,इत्यादि खुशी व्यक्त की है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page