सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड बार काउंसिल के चुनावों को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। कोर्ट द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार, उत्तराखंड बार काउंसिल के चुनाव चौथे चरण में आयोजित किए जाएंगे।
* अंतिम तारीख: चुनाव प्रक्रिया, जिसमें वोटों की गिनती और परिणामों की घोषणा शामिल है, 31 मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएगी।
* निगरानी समिति: उत्तराखंड में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ‘हाई-पावर्ड इलेक्शन कमेटी’ (फेज IV-C) का गठन किया गया है। इसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस राजीव शर्मा करेंगे। वे अपनी सहायता के लिए दो अन्य सदस्यों को भी नामित कर सकते हैं।



