नैनीताल । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल अम्बादत्त बलोदी ने गुरुवार को उधमसिंहनगर के कई इंटर कॉलेजों के निरीक्षण कर बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया ।
उन्होंने बी ई ओ कार्यालय गदरपुर का भी निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।। उन्होंने कार्यालय के सभी कार्मिकों से वार्ता कर उनके कार्यों की जानकारी ली । कहा कि कार्मिकों की समस्याओं व जी पी एफ व पेंशन के प्रकरणों को कदापि लम्बित न रखा जाय ।
अपर निदेशक श्री बलोदी ने गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज जयनगर,मातृभूमि इंटर कॉलेज दिनेशपुर,विश्वास रेड रोज इंटर कॉलेज आनन्द खेड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज दिनेशपुर,देशबन्धु इंटर कॉलेज पिपलिया,नम्बर वन गदरपुर आदि का औचक निरीक्षण किया ।
उनके साथ इस निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, प्रेम सिंह सैनी,सुखविंदर सिंह, प्रेम कांडपाल आदि शामिल थे ।