नैनीताल । मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर के हॉस्पिटल एव क्लीनिको पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज निरीक्षण टीम द्वारा गुरु कृपा डेंटल हॉस्पिटल, सिंह डेंटल इम्प्लांट, स्टार हॉस्पिटल, एडवांस लेजर केयर सेंटर, साइन अप डेंटल क्लिनिक , आरोग्यदा हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया ।
जिसमें गुरु कृपा डेंटल क्लिनिक, सिंह डेंटल इम्पलांट, आरोग्यदा हॉस्पिटल को प्रपत्र पूर्ण नही होने पर नोटिस जारी किया गया व 3 दिन के समय दिया गया । प्रपत्र पूर्ण करने के लिये अन्य अस्पतालों पर प्रपत्र पूर्ण पाय गये । कोई अव्यवस्था नहीं पाई गई । निरीक्षण दल में डॉ चन्द्रा पंत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ कुमोद पंत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेदिक विभाग से डॉ योगेंद्र सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया ।
इधर नैनीताल के कई मेडिकल स्टोरों पर औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से गुरुवार को औचक छापेमारी की गई। अनियमितता पाए जाने पर विभाग की ओर से कई मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबन के लिए कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर हरीश चंद्र पंत के विशेष निर्देश पर गुरुवार को औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से नैनीताल में स्थित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। जिसमें हिमानी मेडिकल स्टोर समेत सांई संजीवनी मेडिकोज तथा प्रकाश मेडिकल स्टोर तथा पॉपुलर मेडिकोज पर औषधि के क्रय विक्रय अभिलेखों का सत्यापन न होने पर औषधि का रखरखाव मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया।
इसके अलावा फ़ार्मासिस्ट की उपलब्धता भी नहीं पाई गई। जिसके चलते वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि मेडिकल स्टोरों के लाईसेंस निलंबन की संस्तुति के साथ-साथ ही क्रय विक्रय पर रोक लगाए जाने की कार्रवाई की है। अन्य मेडिकल स्टोर मोहिंदर केमिस्ट तथा राम सिंह संत सिंह व अन्य को बिल काटने व औषधि के उचित भंडारण के संबंध में निर्देशित किया साथ ही हिमानी मेडिकल और राम सिंह संत सिंह मेडिकल प्रतिष्ठानों से दो दो औषधि के नमूने जांच के लिए उठाए गए। टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार भी शामिल थे।