नैनीताल । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ, अम्बादत्त बलौदी ने विद्यालयों के औचक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भैंसियाछाना ब्लॉक के दूरस्थ विद्यालय पी एम श्री अटल उत्कर्ष राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव रीठागाड़ का निरीक्षण किया । उन्होंने इस विद्यालय के प्रत्येक कक्षा-कक्ष में जाकर एक शिक्षक की भांति बच्चों की क्लास ली और उनसे जबाव सवाल किए । विद्यालय के बच्चों के सवाल जबाव से अपर निदेशक ने संतोष जाहिर किया ।
विद्यालय में शिक्षकों द्वारा स्मार्ट टी. वी. के माध्यम से शिक्षण कार्य किये जाने पर अपर निदेशक ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के बावजूद अतिथि शिक्षकों द्वारा बेहतर शिक्षण कार्य किया जा रहा है ।
अपर निदेशक श्री बलौदी ने इस विद्यालय में काफी समय बिताया । काफी दूरस्थ विद्यालय होने के बावजूद नौगांव रीठा गाड़ में पठन पाठन बेहतर होने पर श्री बलौदी खुश थे । कहा कि इस विद्यालय ने आदर्श स्थापित किया है ।
इस निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री रविशंकर जोशी,प्रधानाचार्य गिरीश बिष्ट,चंद्रकला उपाध्याय,अशोक रावत,चंद्रशेखर जोशी,दीपक आर्या आदि उपस्थित थे ।