नैनीताल । बेतालघाट ब्लॉक की चापड़ जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी तरुण शर्मा ने महज 2 मतों के अंतर से जीत दर्ज की । उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप पन्त को हराया ।
चापड़ सीट में शुरुआती मतगणना में प्रदीप पन्त 8 मतों से जीते थे । लेकिन इसके बाद दो बार हुई मतगणना में तरुण शर्मा 2 मतों से विजयी घोषित हुए । उन्हें आधिकारिक रूप से विजयी घोषित कर दिया गया है । इस दौरान दोनों पक्षों में जबरदस्त गहमागहमी का माहौल रहा ।