नैनीताल । नैनीताल में टैक्सी बाइक योजना के तहत टैक्सी संचालन कर रहे युवाओं ने बुधवार को कुमाऊँ आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा । ज्ञापन में उन्हें टैक्सी बाइक संचालन की अनुमति दिए जाने की मांग की गई है ।

बता दें कि जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के 2017 के एक आदेश को आधार मानकर 2017 के बाद नैनीताल में संचालित टैक्सी वाहनों को रोकने का निर्णय लिया है । जिससे ये टैक्सी बाइक चालक भी प्रभावित हो रहे हैं ।

   मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखण्ड के स्थाई निवासियों ने  बाईक टैक्सी योजना से प्रेरित होकर स्वरोजगार के रूप में टैक्सी बाइक खरीदी और वे इससे अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं । लेकिन जिला प्रशासन के हाल में लिए गए निर्णय से उनके सामने रोजगार का संकट उत्पन्न हो रहा है ।  उन्होंने कुमाऊँ आयुक्त से टैक्सी बाईकों को नैनीताल शहर मे चलने की अनुमति दिलवाने की मांग की । साथ ही उनके माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को  ज्ञापन  भी भेजा ।
 इस दौरान भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन कार्की ने कहा कि टैक्सी बाइक संचालन से स्वरोजगार के अवसर तलाश रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं । इसलिये नैनीताल में स्थानीय युवाओं को यह रोजगार करने की अनुमति दी जाय ।
   कुमाऊँ आयुक्त को ज्ञापन देने वालों में मंडी समिति के सलाहकार मनोज जोशी,  एडवोकेट नितिन कार्की पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, मंडल अध्यक्ष विकास जोशी, संजय सिरोही, ललित मोहन, नितिन जाटव आदि मौजूद रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page