17 अप्रैल को हाईकोर्ट में पेश होना है पुलिस अधिकारियों को ।
नैनीताल । पर्यटक सीजन में नैनीताल में लगने वाले जाम व सड़कों के अक्सर “लॉक” हो जाने से चिंतित हाईकोर्ट ने 17 अप्रैल को आई जी कुमाऊं व एस एस पी, नैनीताल को कोर्ट में तलब किया है । इन अधिकारियों को सड़कों को “लॉक” होने से बचाने के उपाय कोर्ट को बताने हैं । इस क्रम में सबसे पहले नैनीताल में बिना परमिट के चल रहे टैक्सी बाइक व टैक्सी वाहनों पर गाज गिर रही है । साथ ही प्रशासन अन्य उपाय भी कर रहा है ।
नैनीताल में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना सिंह  द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) निर्धारित की गई है, जिसके तहत नैनीताल नगर में संचालित होने वाले ई-रिक्शा तथा टू व्हीलर टैक्सी- मैक्सी आदि प्रकार के वाहनों का सत्यापन किया जाएगा।
 एसओपी के अंतर्गत वाहन स्वामियों/चालकों का सत्यापन एवं वाहनों का फि टनेस/सत्यापन के लिए नैनीताल के उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि अधिकारियों की अध्यक्षता/सदस्यता में समिति गठित की गई है। वाहनों से संबंधित अभिलेखों का सत्यापन दो चरणों में होगा।
इसके तहत प्रथम चरण में 3 जुलाई 2017 से पूर्व जिन टैक्सी वाहनों को परमिट निर्गत किया गया है  और द्वितीय चरण में 3 जुलाई 2017 के बाद जिन टैक्सी वाहनों को परमिट निर्गत किया गया है।  सत्यापन हेतु वाहन स्वामी/चालक वाहन उपस्थित रहेंगे और इसके साथ ही साथ वाहन के समस्त वैध प्रपत्र ड्राइविंग लाइसेंस/ दो आईडी /आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ पासवर्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटो समिति के समक्ष स्पष्ट करेंगे। सत्यापन के समय प्रत्येक टैक्सी बाइक व टू व्हीलर के मडगार्ड तथा बंपर और वाहन चालक द्वारा पहने जाने वाले हेलमेट भी पीले रंग के होंगे।  ऐसे व्यक्ति जिन्हें दो या दो से अधिक वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं उनके द्वारा समिति को लिखित में अपने वाहनों के पार्किंग स्थल तथा वाहन चालक के नाम पता से अवगत कराया जाएगा और कोई भी वाहन चालक माल रोड अथवा किसी भी सार्वजनिक स्थान या मार्ग पर अपने वाहन को पार्क नहीं करेगा। वाहन स्वामी/वाहन चालक एवं वाहन के सत्यापन के उपरांत वाहन चालक को परिचय पत्र निर्गत किया जाएगा।
इसके साथ ही टू व्हीलर टैक्सी वाहन में किसी भी दशा में अधिकृत चालक के अतिरिक्त एक सवारी से ज्यादा व्यक्ति नहीं बैठेंगे और प्रत्येक को अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करना होगा। टैक्सी-मैक्सी वाहन के पीछे बांयी ओर बड़े अक्षरों में वाहन स्वामी का नाम, मोबाइल नंबर व परमिट संख्या एवं फिटनेस की वैधता अनिवार्य रूप से अंकित करनी होगी और वहां के भीतर एवं बाहर की ओर बड़े तथा सुस्पष्ट अक्षरों में आपातकालीन सेवा 112 तथा  पुलिस हेल्पलाईन नंबर 100 व एंबुलेंस सेवा 108 एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 अनिवार्य रूप से अंकित किया जाएगा। वाहन चालक वाहन संचालन की अवधि में निर्धारित परिधान/वर्दी में रहेंगे और वाहन में यात्रा करने वाली बालिकाओंए महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिक यात्रियों के प्रति उनका आचरण और व्यवहार सभ्य हो ताकि यात्रा भयमुक्त एवं सुरक्षित हो।
दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन ने शहर में बिना परमिट के चल रहे टैक्सी वाहनों का संचालन रोक दिया है जबकि वैध टैक्सी बाइक चालकों को नगर पालिका से 1300 रुपये का पास बनाना है ।
 शनिवार को  स्थानीय प्रशासन, पुलिस व आरटीओ की टीम ने शहर में बिना परमिट के चल रहे 225 वाहन संचालकों के के खिलाफ कार्रवाई की है। प्रशासन की कार्रवाई से टैक्सी चालकों में हडक़ंप मचा हुआ है।
बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में 2017 के बाद पंजीकृत टैक्सी वाहनों का संचालन नैनीताल शहर में बंद किया गया था। लेकिन प्रतिबंध के बाद भी नैनीताल में लगातार प्रतिबंधित टैक्सी वाहन दौड़ाए जा रहे थे। कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते यहां दिनों दिन वाहनों की संख्या बढ़ गई थी। लेकिन बीते दिनों दो बैठकों के बाद प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश का संज्ञान लेते हुए नैनीताल में प्रतिबंधित टैक्सी वाहनों के खिलाफ अभियान चला दिया है।
शनिवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस व संभागीय परिवहन विभाग की ओर से सडक़ों के किनारे पार्क वाहनों को हटवाया। मुनादी के बाद भी जो वाहन सडक़ के किनारे से नहीं हटाए गए तो उनको पिकअप में भरकर अपने कब्जे में ले लिया। वहीं शहर के अंदर चल रहे प्रतिबंधित वाहनों को रोक चालानी कार्रवाई की गई।
संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल ने बताया कि बीते एक सप्ताह से टैक्सी चालकों को सूचित कर चयनित पार्किंग स्थलों पर जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन टैक्सी बाइक संचालकों की ओर से पार्किंग स्थलों पर नहीं पहुंचाई। जिसके चलते शनिवार को अभियान चलाकर प्रतिबंधित टैक्सी बाइकों को शहर से हटाने की कार्रवाई की गई।
इस दौरान टीम में एसपी अपराध व यातायात डॉ. एआरटीओ गुरदेव सिंह तथा नंदन आर्या व सीओ प्रमोद साह तथा कोतवाल हेम पंत व एसओ रमेश बोहरा मौजूद थे।
ALSO READ:  कुमाऊं मंडल के नए अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक/प्रारम्भिक पद का प्रभार गजेंद्र सिंह सौन ने संभाला । अम्बादत्त बलोदी की सेवनिवृत्ति के बाद हुआ था पद रिक्त । तेज तर्रार एवं ईमानदार अधिकारी की छवि है नए ए. डी. गजेंद्र सिंह सौन की ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page