नैनीताल । मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर में पूर्व प्रबंधक स्व. मदनलाल साह की पुण्य स्मृति में पैटर्न दे डे मनाया गया ।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या थी। उन्होंने गणमान्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

प्रधानाचार्या अनुपमा साह ने स्वागत भाषण में शिक्षा के साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों के महत्व पर भी जोर दिया। समारोह में कक्षा प्रेप से कक्षा 6 तक के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । जिसमें स्वागत गीत ,सरस्वती वंदना, नर्सरी द्वारा पाइन एप्पल द ट्री,यू के जी द्वारा बाॅल,कक्षा 1 के द्वारा मिनीयंस, कक्षा 2 के द्वारा फ्यूजन डांस, कक्षा 3 के द्वारा सोशल मीडिया थीम साॅंग, कक्षा 4 द्वारा गुजराती एवं कक्षा 5 द्वारा फाइव एलीमेंट नृत्य प्रस्तुत किया गया । छात्राओं द्वारा अंग्रेजी नाटक द सेलफिश जाइन्ट और कुंभ के प्रसंग पर नृत्य नाटिका का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय द्वारा छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्रवृत्तियां भी प्रदान की गई।
प्रधानाचार्या अनुपमा साह द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों और उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया गया ।कार्यक्रम का संचालन लता पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक विनय साह चैयरमैन कुर्मांचल बैंक, विद्यालय चैयरमैन पद्मश्री अनूप साह, विंग कमांडर अच्युत डे, आलोक साह, सुनील साह, भरत लाल साह, श्री बिग, मीता साह, गीता साह, मोनिता साह, आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे ।