नैनीताल ।  वर्ल्ड टी0बी0 डे के उपलक्ष्य पर हल्द्वानी के एक होटल में एक कर्यक्रम का आयोजन कर टी बी100 अभियान में सहयोग देने वालों को सम्मानित किया गया ।
    इस कार्यक्रम का बेला तोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल, डॉ रजत भट्ट अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ राजेश ढकरियाल, डॉ हिमांशु कांडपाल द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम टी0बी0 100 अभियान में विशेष सहयोग करने वाले स्टाफ को सम्मानित कर पुरुष्कृत किया गया ।
    पुरुष्कार पाने वालों में नर्सिंग ऑफिसर गीता, तनुजा, मनीषा, लता, कृष्णा सती, प्रियंका टम्टा, साक्षी आर्या, मीरा महेरा, ज्योति आर्या, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिस धारी से रेखा, रामनगर से संजय पंत, भीमताल से पूजा भट्ट, रामगढ़ से रिया ढोण्डियाल, कोटाबाग से अंजली, बेतालघाट से तनुजा नेगी, ओखलकांडा से ममता आर्या शामिल रही। टी0बी0 विजेता के रूप पर प्रिया कुमारी, ज्योति बिष्ट को विशेष रूप से समानित किया गया । जनपद मे टी0बी0 मुक्त पंचायत के लिये ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया  गया ।  जिनमें ब्लाक धारी से 14, रामगढ़ से 18 ओखलकांडा से 19, हल्द्वानी से 3 ,बेतालघाट से 18, भीमताल से 26, कोटाबाग से 21, रामनगर से 6 शामिल रहे।
 इस मौके पर डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा जनपद में चलाये गये टी0बी0 100 अभियान के सफल संचालन के लिये अभियान से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए अपील की गई कि अधिक से अधिक लोग अपनी लक्षणों के आधार पर स्क्रीनिंग अवश्य कराएं। साथ ही अपने आस पास के लोगों को भी बताएं कि टी0बी0 बीमारी दवा लेने से 99 प्रतिशत ठीक जो जाती है ।
  जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने टी0बी0 100 अभियान के सफल संचालन के लिये स्वास्थ्य विभाग का आभार वुक्त किया गया ।
कार्यक्रम पर डॉ कुलदीप मर्तोलिया, डॉ हेमंत मर्तोलिया, डॉ दिनेश पनेरू, मदन मेहरा, पारस साह, सरयू नंदन, पंकज तिवारी, अजय भट्ट,  देवेंद्र बिष्ट, दीपक कांडपाल, बच्चन कालाकोटी, हेम जलाल, ललित , कमल बचखेती, कुबेर, आनन्द खंडूरी, दीवान बिष्ट, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मदन मेहरा जिला कर्यक्रम प्रबंधक द्वारा किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page