श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट और टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट और टी20 टीम की घोषणा की. बीसीसीआई ने टेस्ट मैचों के लिए हिट मैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया है. अगर टीम में बड़े बदलाव की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत को टी20 सीरीज के टीम में मौजूद नहीं रहेंगे, उन्हें आराम दिया गया है. वहीं वेस्टइंडीज खिलाफ वनडे मैच में चोटिल होने के बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी टीम से बाहर रहेंगे. इसके अलावा टी20 और टेस्ट दोनों ही टीम के लिए उपकप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह को जिम्मेदारी दी गई है.

ALSO READ:  लो.नि. वि. नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ नैनीताल ने दी प्रांतीय खण्ड कार्यालय नैनीताल में धरना प्रदर्शन की चेतावनी ।

 

 

चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने भारत-श्रीलंका सीरीज (India vs Sri Lanka) के लिए टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. समिति ने चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने पर चेतन शर्मा ने कहा कि जब कोई बड़ा खिलाड़ी टीम का कप्तान बनता है तो खिलाड़ियों को ग्रूम करना आसान हो जाता है. अनुभवी खिलाड़ी मैदान में हर तरह की परस्थिति को भलीभांति समझता है और उसे बेहतर तरीके से भी संभालना जानता है.

ALSO READ:  नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के कार्यों की शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने की समीक्षा ।

 

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार.

 

 

टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान.

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page