नैनीताल । तल्लीताल पुलिस ने यातायात नियमों व अन्य में की कई लोगों के खिलाफ कार्यवाही ।

आज दिनांक 12.10. 2023 को मयूर होटल तल्ली ताल के पास वाहन संख्या UK04TA5885 WAGON R को दौराने वाहन चेकिंग खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पाए जाने पर को रोककर चेक किया गया
तो चालक किशन राम आर्य पुत्र मोहनराम आर्य निवासी धर्म शाला के पास तल्ली ताल शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया एल्कोमीटर से चेक किया गया तो वाहन चालक द्वारा अल्कोहल लिए जाने की पुष्टि हुई नियम विरुद्ध पाए जाने पर वाहन को अंतर्गत धारा39/192/184/179(1)/185/202/207MV ACT के तहत सीज कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया

ALSO READ:  वायरल वीडियो-: महोत्सव में एक युवक के गले की सोने की चैन दांत से काटता रिकॉर्ड हुआ चोर ।

तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने -हेतु सार्वजनिक स्थान / पर्यटक स्थलों पर शराब का सेवन करने व कूड़ा फेंकने औऱ यातायात के नियमों का उल्लंघन/ पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर निम्नलिखित कार्यवाही की गई।*

ALSO READ:  अवकाश सम्बन्धी सूचना । जिलाधिकारी ने 15 सितम्बर को घोषित किया जिले में स्थानीय अवकाश ।

पुलिस एक्ट के अंतर्गत 11किता चालान कर संयोजन शुल्क ₹ 5000/-Rs वसूल किया

कोटपा एक्ट के अंतर्गत 01 चालान कर 200 रुपए संयोजन शुल्क वसूल किया गया

डायल 112 सेवा पर झूंठी सूचना देने पर धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत महेंद्र सिंह रावत निवासी बिरला रोड तल्लीताल का 10000रुपए का कोर्ट का चालान किया गया

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page