नैनीताल । सोमवार को होने वाले श्री माँ नयना देवी मन्दिर के 140वें स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी हो गई हैं। ब्राह्म मुहूर्त में आधुनिक मन्दिर के निर्माता अमर नाथ शाह के वंशजों द्वारा कुलपूजा होगी तो साथ-साथ श्री मद देवी भागवत की कथा के लिए पंचदेव पूजन और देवी पूजन होगा। 9 बजे हवन शुरू होगा। साढ़े दस बजे इसकी पूर्णाहुति के साथ ही कन्या पूजन होगा। 11बजे आचार्य भुवन चन्द्र त्रिपाठी द्वारा देवी भागवत की कथा का अंतिम परिच्छेद सुनाया जायेगा। 12 बजे व्यास पूजन और तत्पश्चात भंडारा होगा। सायं 5 बजे भजन संध्या में हिमालय संगीत शोध समिति, हल्द्वानी के कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का समापन होगा।
आज ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी को श्री मद देवी भागवत कथा में शुम्भ-निशुम्भ के उद्धार के साथ भगवती कालिका द्वारा चण्ड-मुण्ड के वध तथा सूर्य वंश में सरियाति की सुकन्या के च्यवन ऋषि से विवाह का प्रसंग सुनाया गया। इस कथा का ‘नयना देवी मंदिर’ के फेसबुक पेज पर भी नियमित प्रसारण हो रहा है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
वीकेंड होने के कारण कल से मन्दिर में भीड़ बहुत अधिक बढ़ गई है। किन्तु ट्रस्टियों, आचार्यों, कर्मचारियों व स्वयंसेवकों के सम्मिलित प्रयासों से भीड़ अनुशासित रही तथा व्यवस्था सुचारु बनी रही। श्रद्धालु जन मंदिर से संतुष्ट होकर जा रहे हैं।