नैनीताल । आर्य समाज नैनीताल का 150 वाँ वार्षिक समारोह बुधवार को यज्ञ की पूर्णाहुति व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हो गया ।
यज्ञ की पूर्णाहुति में मुख्य यजमान प्रदीप साह सपत्नीक शामिल थे । जबकि रोहित गर्ग, अविनाश कम्बोज, मधु गर्ग आदि ने भी यज्ञ में आहुति दी । यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य अनुज शास्त्री ने यज्ञ की वैज्ञानिक व्याख्या की और यज्ञ को अपने जीवन में शामिल करने का आह्वान किया ।युवा संगीताचार्य सुकृति आर्या ने भजनों से मानव जीवन की उन्नति पर आधारित प्रस्तुति दी ।
समारोह का संचालन डॉ. किशन गुरुरानी ने किया । समारोह में प्रमुख आर्य समाजी अशोक कंसल,मंजू कंसल,सुवर्या कंसल,सुप्रिया कंसल,भारत लाल साह,हेमा रावत,सुमन नागपाल,सुशील नागपाल, जगदीश लोहनी,मुकेश गुप्ता,कुसुम गुप्ता,नीरज रावत, नीरज गोस्वामी आदि मौजूद थे ।कार्यक्रम की सफलता पर आर्य समाज के मंत्री केदार रावत ने सभी अतिथियों व सहयोगियों के प्रति आभार जताया ।