नैनीताल । युगमंच का 26वां होली महोत्सव कल (आज)13 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित हो रहा है ।

युगमंच की ओर से जहूर आलम ने बताया कि 13 मार्च को होली महोत्सव के शुभारम्भ के अवसर पर अपरान्ह 1.30 नयना देवी मंदिर में परंपरागत कुमाऊंनी खड़ी होली होगी । जिसमें काली कुमाऊं क्षेत्र के होल्यार चंपावत क्षेत्र की होली प्रस्तुत करेंगे । नयना देवी मंदिर में खड़ी होली गायन के बाद होली टीमें रामलीला मंच मल्लीताल आएंगी । जहां पर होली महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ होगा । साथ ही होल्यारों का सम्मान होगा ।14 व 15 मार्च को शारदा संघ में शायं 6 बजे बैठ होली होगी । 16 मार्च को नैनीताल समाचार प्रांगण में बैठ होली होगी । 17 मार्च की रात होलिका दहन होगा ।  18 मार्च को खलड होने के कारण छलड़ी 19 मार्च को होगी । उस दिन युगमंच द्वारा अपनी सहयोगी संस्थाओं शारदा संघ,रामसेवक सभा,नैनीताल समाचार, नयना देवी मंदिर ट्रस्ट,संस्कृति विभाग के सहयोग से होली जुलूस निकाला जाएगा । जो पूरे नगर का भ्रमण करेगा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page