नैनीताल। डीएसबी परिसर के वाणिज्य विभाग में ‘स्टॉक मार्केट की बुनियादी समझ और निवेश के अवसर’ विषय पर तीन दिवसीय संगोष्ठी का गुरुवार को समापन हो गया। संगोष्ठी का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय साक्षरता से जोड़ना, स्टॉक मार्केट की मूलभूत कार्यप्रणाली से परिचित कराना तथा उन्हें जिम्मेदार निवेशक के रूप में तैयार करना था।
संगोष्ठी के समापन अवसर पर विभागाध्यक्ष एवं वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा, आज के युग में केवल डिग्रीधारी होना पर्याप्त नहीं है। युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना प्राथमिकता होनी चाहिए। इस संगोष्ठी के माध्यम से विद्यार्थियों में जो निवेश के प्रति चेतना जागृत हुई है, वह उनके संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का एक अहम हिस्सा बनेगी।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. ममता जोशी लोहुमी ने बताया कि यह आयोजन छात्रों को निवेश के विभिन्न पहलुओं की व्यावहारिक जानकारी देने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के करियर निर्माण में मार्गदर्शक सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और सेबी से संबद्ध वरिष्ठ वित्तीय प्रशिक्षक डॉ. अंकुर भटनागर ने स्टॉक मार्केट की कार्यप्रणाली, जोखिम प्रबंधन, दीर्घकालिक निवेश रणनीतियां एवं निवेश से जुड़ी भ्रांतियों पर जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों को बाजार की वास्तविकताओं से परिचित कराते हुए बताया कि समझदारी से किया गया निवेश, भविष्य को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा जोशी ने किया। उन्होंने कहा, इस संगोष्ठी का उद्देश्य युवाओं को वित्तीय निर्णयों के प्रति सजग बनाना और उन्हें निवेश के संभावित अवसरों के प्रति मार्गदर्शन देना है। वित्तीय शिक्षा आज के समय की अनिवार्यता बन चुकी है।
समापन अवसर पर आयोजकों एवं अतिथियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत से शिष्टाचार भेंट की। कुलपति ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक आयोजनों से विश्वविद्यालय की गुणवत्ता और छात्रों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता में वृद्धि होती है। संगोष्ठी में डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. अंकिता आर्या, डॉ. गौतम रावत एवं सूबिया नाज, दीक्षा पंत आदि रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page