नैनीताल । आचार्य नरेंद्र राष्ट्रीय औद्योगिक व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान का वार्षिकोत्सव गांधी जयंती के मौके पर धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर स्कूली बच्चों के मध्य सामाजिक व देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सैंट मैरी स्कूल प्रथम,राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय द्वितीय,एल एल साह बाल विद्या मंदिर तृतीय,ऑल सेंट्स कॉलेज चतुर्थ, लेक्स इंटरनेशनल भीमताल व भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय पांचवे स्थान पर रहे । बसन्त वैली को सांत्वना पुरुष्कार मिला ।
वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य,विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश बिष्ट, अपर निदेशक ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान उधमसिंहनगर आर डी पालीवाल, स. जिला पंचायत राज अधिकारी असलम अली, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योति प्रकाश, संस्थान के निदेशक चन्दन अधिकारी,सचिव ममता अधिकारी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । जिसके बाद भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के बच्चों ने देवी स्तुति,नन्दा राजजात पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया । साथ ही आठ अन्य विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति,सामाजिक मुद्दों, उत्तराखण्ड के लोकगीतों पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। समारोह में ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश बिष्ट के आग्रह पर पहुंची महिला समूह जंगलियागांव की टीम ने भी रंगारंग कुमाउनी लोकगीत व लोक नृत्य प्रस्तुत किये ।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश पांडे व हरीश राणा थे । उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य की जमकर प्रशंसा की । मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य, अपर निदशक आर डी पालीवाल, ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने भी स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की । साथ ही संस्थान द्वारा बच्चों को यह मंच प्रदान करने के लिये बधाई दी । उन्होंने विजेता स्कूली टीमों को पुरुष्कार भी बांटे ।
समारोह का संचालन संस्थान की सचिव ममता अधिकारी,दीपशिखा अधिकारी,तपिशा अधिकारी,सौरभ रावत,अमन कनवाल आदि ने किया । ममता अधिकारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि यह संस्थान का 37 वां वार्षिकोत्सव है ।
इस मौके पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, भाजपा नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, मोहित साह, बिष्णु बिष्ट,मंजू लोहनी,रमा लोहनी,उमा भाकुनी,माया पपनै,नीमा बिष्ट सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।