नैनीताल । सुख निवास स्थित बौध मंदिर नैनीताल में बुधवार को परम् पूज्य 42 वें साक्य ट्रिज़िन रिंपोछे के द्वारा त्रिकोरधा ( बृजपाणी, हृनागीरवा एवं गरूडा ) अभिषेक , बुद्धा अमृत्य अभिषेक तथा अन्य धार्मिक प्रवचन किया गया ।
जिसमें स्थानीय नैनीताल के बौध अनुयायी के अलावा अल्मोडा, भवाली , हल्द्वानी के बौध अनुयायियों ने भी परम पूज्य ट्रिज़िन रिम्पोछे जी का प्रवचन सुन उनका आशीर्वाद लिया ।
इस मौके पर सुखनिवास के बौध मठ के मुख्य पुजारी लामा नमग्यल , तेंज़िन छोइपेल, थुपतेन छिरिंग , थुपतेन ग्युरमेय, लोबसंग फूँछोक लामा कार्मा व लामा कूँगा रिंचेंन , आनंद सिंह खम्पा , छीमी भोटिया , रिंचन्न , पान सिंह खम्पा , लोडो भोटिया , दोर्जी छीरिंग , लोबो , शेर सिंह खम्पा , पालदेन सांगमो खम्पा , टी छिरिंग खम्पा , शोभा , प्रेमा, ग्यूँदें , निर्मल , टशी , राजीव लोचन साह ,त्रिभुवन सिंह फ़र्तियाल, मोहित साह, राम, दीख़्शे , लोडो , लहक्पा , कुंसंग छोडेन , ज्ञाल्पो , छोइकी , सांगमों , यांगज़ोम, डोलमा आदि ।