दि कूर्माचल नगर सहकारी बैंक लि० नैनीताल की 46 वीं शाखा का शुक्रवार को खोल्टा, लोअर माल रोड, अल्मोड़ा में बैंक के अध्यक्ष विनय साह, पद्मश्री ललित पाण्डे एवं संचालक सदस्य प्रभात कुमार चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक नगरी व नगर निगम अल्मोड़ा के मेयर अजय वर्मा के साथ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, शहर के गणमान्य नागरिक अरुण वर्मा, पल्लवी वर्मा, जगमोहन अग्रवाल, कमल कुमार गुप्ता, नवीन वर्मा, मनोज वर्मा, धीरेन्द्र गैलाकोटी (प्रशासक सरकार की आली), जीवन चन्द्र जोशी आदि उपस्थित रहे।
बैंक के अधिकारियों में से अक्षय कुमार साह (सचिव), चन्दन साह (प्रबंधक), दिनेश चन्द्र जोशी, पवन कुमार साह, अखिल साह, राजेंद्र सिंह मेहरा, विक्रम साह, लोकेश पांडे एवं हिमांशु साह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष विनय साह ने अल्मोड़ा के सम्मानित नागरिकों की खोल्टा शाखा के उद्घाटन पर उपस्थित होने के लिये धन्यवाद व्यक्त किया गया । जिनके द्वारा लगभग 160 जमा खाते खोलकर लगभग रु.1 करोड़ की धनराशि बैंक में जमा की गयी । जो कि बैंक एवं अल्मोड़ा के स्थानीय नागरिकों के बीच एक अटूट संबंध का परिचायक है।
बैंक के सचिव अक्षय कुमार साह ने आशा व्यक्त की कि बैंक अपने ग्राहकों को नवीनतम तकनीकी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है एवं बैंक अपने ग्राहकों को यूपीआई आधारित बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रयासरत् है। बैंक इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक रु.4000 करोड़ से अधिक का व्यवसाय प्राप्त कर लेगा।
उन्होंने बताया कि आगामी चार दिनों के भीतर बैंक अपनी तीन और नई शाखाएँ खोलने जा रहा है, जिससे राज्य में बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 49 हो जाएगी।