नैनीताल । गुरुवार को हल्द्वानी कालू साही मन्दिर के पास कबाड़ का काम करने वाली एक महिला शराब के नशे में धुत थी । उसके पास 5 वर्षीय बच्ची भी थी जो रो रही थी । जब एक सरदार ने बच्ची से रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी माँ उसे मारती है । इसलिये वह राजपुरा में अपनी भाभी के पास जाना चाहती है । सरदारजी ने बच्ची को टेम्पो में बैठाकर तिकोनिया चौराहे से राजपुरा की तरफ छोड़ दिया ।लेकिन शराबी महिला ने अपनी बच्ची के अपहरण की अफवाह फैला दी और वह थाने पहुंच गई । जिस पर पुलिस ने सी सी टी वी कैमरे खंगाले तो बच्ची को एक सरदार के साथ जाते देखा गया । सी सी टी वी फुटेज के आधार पर बच्ची मिल गई । जिसके बाद पुलिस चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्यों को बुलाया और बच्ची व उसकी माँ की काउंसिलिंग कराई गई । लेकिन यह बच्ची अपनी माँ के पास जाने को राजी नहीं हुई । अंततः बच्ची को उसकी भाभी के सुपुर्द कर दिया ।