आज दिनांक 01/08/2023 को राहगीरों द्वारा थाना काठगोदाम को डायल 112 के माध्यम से सूचना दी गई कि रानीबाग क्षेत्र अंतर्गत एक बालिका तन्नू उर्फ तेजस्विनी जोशी उम्र 5 वर्ष काठगोदाम रानीबाग क्षेत्र अंतर्गत रोड में मिली है जिसके परिजन उसके साथ में नहीं है और बालिका अपने नाम के अतिरिक्त अपने माता-पिता एवं घर का एड्रेस नहीं पता पा रही है।
सूचना पर थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री प्रमोद पाठक के दिशा निर्देशन में प्रभारी मल्ला चौकी काठगोदाम उपनिरीक्षक फिरोज आलम व सहकर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बालिका को अपने संरक्षण में लेकर बालिका के परिजनों के बारे में जानकारी करते हुए महज 1 घंटे के भीतर उसके परिजनों को ढूंढकर परिजनों से बिछड़ी हुई बालिका को सकुशल सुपुर्द किया गया। बालिका के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
*मीडिया सैल*
*जनपद नैनीताल*।