नैनीताल। करीब 5 साल पहले बन्द हुए 1000 व 500 के नोटों की गड्डी हिमालय दर्शन के पास स्थित पर्यटक स्थल के नीचे खाई में बरामद हुए हैं । जिनमें से बहुत से नोट सड़े हुए हैं ।

 

बताया गया है कि सोमवार की शाम हिमालय दर्शन किलबरी रोड में एक कुत्ता नीचे गिर गया । जिसे लाने के लिए लोग नीचे उतरे। जहां  बन्द हो चुके नोटों की गड्डियां देखी गई। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को सूचना दी। शाम को अंधेरा होने के कारण पुलिस टीम मौके पर नहीं जा सकी।

ALSO READ:  इंडेन गैस उपभोक्ताओं के लिये आवश्यक सूचना । गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी रोकने के लिये हो रहा उस तकनीकी का प्रयोग ।

 

मंगलवार सुबह मल्लीताल कोतवाली से पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया। इस दौरान पुलिस ने करीब 50 हजार के पुराने नोट बरामद किए हैं। जिसमें 1000 तथा 500 की करेंसी शामिल है। इसके अलावा शेष धनराशि सड़ी गली अवस्था में भी मिली है। हालांकि पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है। फिलहाल नकदी जंगल में कहां से आई इस बात का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page