(एस आर चन्द्रा)भिकियासैंण। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल भिकियासैंण के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं ।
रविवार को नामांकन पत्र खरीदने के आखिरी दिन तक अध्यक्ष पद के लिये 4 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे । जिनमें जगत बिष्ट, नीरज बिष्ट,पान सिंह जीना, महिपाल बिष्ट हैं। उपाध्यक्ष पद के लिये दो नामांकन गोपाल बिष्ट व दीपक बोरा, कोषाध्यक्ष पद के लिये उमाशंकर नैनवाल व गोपाल बिष्ट (जैठा ),सचिव पद पर राजू नैनवाल वह उप सचिव पद पर सोनू अग्रवाल ने नामांकन पत्र खरीदे हैं । सचिव और उप सचिव पद पर 1-1नामांकन पत्र बिकने से उनका निर्विरोध चुने जाना तय है । नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी डॉ0केवल जोशी के समक्ष 7 से 9 अगस्त तक दिन में 3:00 बजे तक जमा कर जा सकते हैं तथा उसी दिन नाम वापसी भी होगी। चुनाव प्रभारी लक्ष्मी दत्त नैनवाल ने बताया कि मतदान14 अगस्त को 10 से 3 तक होगा । उसी दिन 3 बजे के बाद मतगणना कर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।