प्रो. श्याम सुंदर भाटिया/श्री पीके गुप्ता/डॉ. संदीप वर्मा

मुरादाबाद । तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एनुवल लेक्चर सीरीज शुरू हो गई है । सीरीज का शुभारम्भ मौके पर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जॉब्स की स्वर्णिम संभावनाओं की तस्वीर खींचते हुए गिटहब में एजुकेशन एंड गवर्मेंट इंगेजमेंट्स के डायरेक्टर श्री धीरज ज्ञानी ने कहा, 2030 तक 97 मिलियन नए तकनीकी जॉब पैदा होंगे, लेकिन साथ ही 85 मिलियन पुराने जॉब आउट ऑफ यूज हो जाएंगे। इसीलिए अपने जॉब को सुरक्षित रखने के लिए एक ही मंत्र- स्किलिंग, अपस्किलिंग और रिस्किलिंग कारगर है। वह बोले, हर पांच वर्ष में प्रौद्योगिकी में आमूल-चूल परिवर्तन हो जाता है, इसीलिए आने वाली प्रौद्योगिकी की तैयारी हमें आज से ही शुरू करनी होगी।  तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की ओर से एनुअल लेक्चर सिरीज़-2022 के तहत फ़्यूचर ऑफ जॉब्स एंड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म में बतौर की-नोट स्पीकर बोल रहे थे। इससे पूर्व जाने-माने प्रौद्योगिकीविद- गिटहब में एजुकेशन एंड गवर्मेंट इंगेजमेंट्स के डायरेक्टर श्री धीरज ज्ञानी और यूएल इंडिया प्रा. लि. में साउथ एशिया के पॉलिसी एंड स्ट्रेटेजी निदेशक श्री सुधीर जुत्शी, एमजीबी श्री अक्षत जैन, वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, एफओईसीएस के निदेशक एवम् एनुअल लेक्चर सिरीज़-2022 के कन्वीनर प्रो. आरके द्विवेदी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। एमजीबी श्री अक्षत जैन ने प्रौद्योगिकीविद् श्री धीरज ज्ञानी जबकि वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने श्री सुधीर जुत्शी को बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। एमजीबी श्री जैन ने उम्मीद जताई, एकेडमिया इंडस्ट्री इंटरफेस स्टुडेंट्स के लिए वरदान साबित होगा। एनुअल लेक्चर सिरीज़-2022 के कन्वीनर प्रो. आरके द्विवेदी ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों को सप्रेम स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। व्याख्यान माला का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।यूएल इंडिया प्रा. लि. में साउथ एशिया के पॉलिसी एंड स्ट्रेटेजी निदेशक श्री सुधीर जुत्शी डयूटी के प्रति समर्पण को कामयाबी का आधार बताते हुए बोले, डिग्रियां और सर्टिफिकेट्स महज कागज के टुकड़े हैं, अगर आप में तकनीकी दक्षता नहीं है।
एफओईसीएस के निदेशक एवम् एनुअल लेक्चर सिरीज़-2022 के कन्वीनर प्रो. आरके द्विवेदी ने अतिथियों को गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा, गिटहब एक अद्वितीय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। साथ ही बोले, टीएमयू का मिशन तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओं को वैश्विक जरूरतों के मुताबिक तैयार करना है। इस मिशन को हासिल करने के लिए टीएमयू ने विश्व के उत्कृष्ट तकनीकी संस्थानों जैसे- आईबीएम, एनविडिया, आईनेचर के साथ कोलाबोरेशन किया है। उन्होंने आगे कहा, टीएमयू का वर्तमान स्वरूप तीन पीढ़ियों- कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, उनके पुत्र एवम् ग्रुप वाइस चेयरमेन श्री मनीष जैन और उनके पौत्र एवम् एमजीबी श्री अक्षत जैन के सेवा, समर्पण और संकल्प का प्रतिफल है। इन तीनों पीढ़ियों का विजऩ है ।एनुअल लेक्चर सिरीज़-2022 का संचालन सीनियर ट्रेनर श्री विपिन चौहान ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम के को-आर्डिनेर्ट्स- श्री रूपल गुप्ता और श्री आदित्य जैन की गरिमामयी मौजूदगी रही। व्याख्यान माला में निदेशक सीआरसी श्री विनीत नेहरा, प्रो. अशेन्द्र कुमार सक्सेना, सहायक निदेशक प्लेसमेंट श्री विक्रम रैना, सहायक निदेशक प्लेसमेंट श्री आकाश भटनागर, प्रो. एसआर अली, डॉ. शंभू भारद्वाज, श्री नवनीत विश्नोई, प्रो. सुरजीत दलाल, डॉ. रंजना शर्मा, डॉ. पंकज गोस्वामी, डॉ. गरिमा गोस्वामी, सुश्री इंदु त्रिपाठी, श्रीमती नीरज कुमारी, एआर श्री मनीष तिवारी, श्री मनोज गुप्ता आदि की भी मौजूदगी रही।
छात्र-छात्राओं से ठसाठस भरे इस ऑडी में पैनल डिस्कशन की अध्यक्षता वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने की ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page