नैनीताल। ज्योलीकोट के समीपवर्ती ग्राम सभा चोपड़ा की ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता का बीते शुक्रवार देर शाम अपने घर के आंगन में गुलदार से आमना सामना हो गया जिसके बाद से ग्रामप्रधान और परिजन सहित ग्रामीण दहशत में है ।
उल्लेखनीय हैं कि बीते वर्ष अक्टूबर और नवम्बर में इसी ग्राम सभा में गुलदार ने अलग अलग घटनाओं में दो बालिकाओं को मार डाला था ,जिसके बाद चोपड़ा भल्यूटी गांजा में वन विभाग द्वारा लगाए पिंजरों में सात गुलदार कैद हुए।लेकिन इसके बाद भी गुलदारों का आतंक कम नहीं हो रहा है ताजा घटनाक्रम में कल देर शाम प्रधान संगीता अपने आंगन में लकड़ी लेने बाहर आई तो उनसे मात्र दस बारह फिट की दूरी से गुलदार से आमना सामना हो गया।प्रधान पति जीवन चन्द्र ने बताया कि उसके बाद से ही घर के सभी सदस्य भयभीत हैंऔर ग्रामीणों में दहशत है।ग्रामीणों ने इलाके में पुनः पिजरें लगाने की मांग की है।रेंज अधिकारी बी एस मेहता ने बताया कि उच्चधिकारियों से अनुमति के बाद उक्त स्थल पर भी पिजरा लगवाया जाएगा।