(राधा चन्द्रा)भिकियासैंण। बुधवार की शाम स्याल्दे तहसील अंन्तर्गत देघाट के पास ग्राम सुरमोली के अमरोली गधेरे में आई बाढ से हुए नुकसान का गुरुवार को प्रशासन ने जायजा लिया।
इस अतिवृष्टि से देघाट बूगीधार मोटर मार्ग का बडा हिस्सा बह गया था, जिससे देघाट बूगींधार मोटर मार्ग बाधित हो गया था तथा कई पेयजल योजनाऐ व खेत बह गये थे । इस नुकसान का आकलन करने आज तहसील प्रशासन की टीम तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के सांथ प्रभावित स्थल पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया,
जिसमें लोक निर्माण विभाग,जलसंस्थान,राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
नायब तहसीलदार दीवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि नुकसान के आकलन की बिंन्दुवार रिपोर्ट आज ही जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी जाएगी, जिसमें
लोक निर्माण विभाग की देघाट बूगीधार मोटरमार्ग पर तीन छोटी पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है, तथा देघाट बाजार भरसोली,पालपुर, कोटसारी,पेयजल योजना स्याल्दे मैहरगांव लिप्ट योजना, सुरमोली पेयजल योजना, काफी अधिक क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति बंन्द है, किसानों के काफी खेत बहे हैं तथा कुछ खेतों में मलवा आने से किसानों के बड़ी मात्रा में खेतों को भी नुकसान हुआ है ।
जिसका बिस्तृत ब्योरा तैयार किया जाएगा।
यातायात के लिए मोटरमार्ग को फिलहाल सुचारू करा दिया गया है और
एक दो दिन में टूटी हुई पेयजल लाईनों में पानी सुचारु कराने हेतु जलसंस्थान व जलनिगम को कह दिया गया है ।
कृषि विभाग से गधेरे से खेतों की तरफ हुए कटाव को रोकने के लिए सुरक्षात्मक दीवाल बनाने हेतु कहा जा रहा है।
प्रशाशन की टीम में तहसीलदार पूरन गिरी, नायब तहसीलदार दिवान गिरी गोस्वामी, राजस्व उप निरीक्षक धीरज कुमार, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंन्ता आर एस रावत, अमित पाण्डे, भगवत सिंह,मोहन सिंह महेंद्र सिंह, देवेन्द्र सिंह दान सिंह, भगवत सिंह आदि शामिल थे।
भिकियासैंण। स्याल्दे तहसील क्षेत्र के इन पेजलल योजनाओं का हुआ है नुकसान।
1- देघाट बाजार भरसोली,कोटसारी पेयजल योजना।
-2 भाबर सुरमोली पंन्थगाव पेयजल योजना।
3- सदे मैहरगांव लिप्ट योजना।
4-दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों का पेयजल ठप्प
सुरमोली के पास भारी बारिश से हुई तबाही से सबसे अधिक नुकसान देघाट बूगीधार मोटरमार्ग व पेयजल योजनाओं को को पहुंचा है है तथा कुछ किसानों के खेत भी पूरी तरह से भू कटाव से समाप्त हो चुके हैं इसके अलावा कल की बारिश से पत्थरखोला बबलिया मोटरमार्ग भी दो स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से इस मार्ग पर भी वाहनो की आवाजाही बंन्द है।