पतलोट । कुमाऊं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजकीय महाविद्यालय पतलोट, नैनीताल में सत्र 2023-24 के लिए बी० ए० प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया 31 मई से प्रारंभ हो चुकी है।
प्राचार्य डॉ जी० एस० यादव ने बताया कि इस वर्ष ऑनलाइन प्रवेश एकीकृत समर्थ पोर्टल के माध्यम से किये जा रहे हैं जिसके लिए छात्र- छात्राएं संबंधित लिंक http://ukadmission.samarth.ac.in के माध्यम से अपने पंजीकरण के उपरांत अपनी प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराएंगे। इस पोर्टल के माध्यम से उन्हें 10 विकल्प भरने की सुविधा भी प्रदान की गई है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 जून है। इस संबंध में सभी महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों , अभिभावकों व महाविद्यालय के पोषक इंटर कॉलेजों में निरंतर प्रसारित की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय प्रवेश समिति की नोडल डॉ आभा त्रिपाठी एवं समर्थ पोर्टल के नोडल डॉ महेश कुमार द्वारा सहायता प्रकोष्ठ का गठन किया किया गया है जो विद्यार्थियों की सभी समस्या के निवारण हेतु तत्पर रहेगा तथा दूरभाष के माध्यम से भी अपनी समस्याओं का समाधान कर पाएंगे।