नैनीताल । ऑल इण्डिया वुमेंस कांफ्रेंस की नैनीताल शाखा द्वारा ओखलकांडा विकासखण्ड के ग्राम नाई में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में लगभग 150 महिला एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरतमंदों को निशुल्क दवा वितरित की गई । साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा भी पशुपालकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया ।
नाई की ग्राम प्रधान तारी देवी के नेतृत्व में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष नरेश नयाल ने ग्रामीणों के स्वास्थ जाँच में मदद की । संस्था की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी एवं स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मंजू कोटलिया,नैनीताल की सचिव प्रीति शर्मा नैनीताल से विटामिन, कैल्सियम, आयरन,आंख की दवा के साथ ही सुगर की दवाईयां ले गए थे । जिसे जरूरत मंद लोगों को वितरित किया । महिला रोग चिकित्सक डा० ईशदानी, डा० तृप्ति, डा० रस्तोगी, नेत्र रोग विशेषज्ञ,नर्स व दो आशाकर्ती स्वास्थ्य शिविर में मौजूद रहे ।
ग्राम प्रधान तारी देवी व भाजपा मंडल नरेश नयाल ने ऑल इंडिया वुमेंस कॉन्फ्रेंस द्वारा सुदुरवर्ती क्षेत्र में स्वास्थ शिविर लगाने के लिए संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।
शिविर में राजकीय इण्टर कालेज नाई के छात्रों के छात्रों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया । जिसमें अधिकांश छात्र एनीमिया, आँख की परेशानी, सिरदर्द, पेट दर्द व सर्दी जुखाम पीड़ित थे ।
इस शिविर में संस्था की ओर से अध्यक्ष मुन्नी तिवारी, स्टैंडिग कमेटी सदस्य मंजू कोटलिया, सचिव प्रीति शर्मा, पूर्व स्टेण्डिग कमेटी सदस्य शांति मेहरा, पूर्व सचिव तारा बोरा, उपसचिव गीता पाण्डे, सदस्य मीनू बुधलाकोटी, नन्दिनी पंत आदि उपस्थित थे । जबकि कोटली गाँव से दीपक कोटलिया, खुशी कोटलिया, पी.आर.डी नन्दन सिंह, रमा नयाल, शीला नयाल, मोहन, सुंदर तथा भवान सिंह कोटलिया आदि उपस्थित रहे।