नैनीताल । ऑल इंडिया वुमेंस कॉन्फ्रेंस की नैनीताल शाखा ने मंगलवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मणिपुर में महिलाओं के साथ सामूहिक दुराचार करने व उन्हें निर्वस्त्र घुमाने के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई । ज्ञापन में इस घटना को पूरे देश के लिये शर्मनाक बताया गया है ।
यह ज्ञापन आज ऑल इंडिया वुमेंस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी, सावित्री सनवाल, मंजू कोटलिया, अमिता साह,तारा बोरा आदि शामिल थी ।
इस दौरान जिलाधिकारी वन्दना ने कहा कि समाज की किसी भी बुराई, नशा, महिला उत्पीड़न या अन्य किसी भी सामाजिक मुद्दे के लिये ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारी उनसे मिल सकती हैं । जिलाधिकारी ने गरीब और असहाय महिलाओं की भी मदद करने हेतु पहल करने की अपील की ।