देहरादून । मौसम विभाग द्वारा बुधवार 16 अगस्त को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस हफ्ते उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग,अल्मोड़ा,चंपावत,उधमसिंहनगर, हरिद्वार जिलों में बारिश की कम संभावना है । जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है । विभाग के अनुसार इस हफ्ते उमस भरी गर्मी पड़ सकती है ।
इधर मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को राज्य में बारिश नहीं हो रही है । जिससे जनसामान्य ने राहत महसूस की है ।
नैनीताल में बुधवार की सुबह तेज चटक धूप निकली । लेकिन पूर्वान्ह बाद आसमान में हल्के बादल छा गए थे । मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते नैनीताल जिले में कहीं कही गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है ।