बागेश्वर । आशा फेसिलिटेटर संगठन बागेश्वर ने अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अरुणेंद्र सिंह चौहान को ज्ञापन देकर बागेश्वर में आशा फेसिलिटेटर की संख्या बढ़ाने, आशा फेसलिटेटरों की मोबिलिटी 20 दिन के बजाय 30 दिन करने व उनके जून,जुलाई के मानदेय का भुगतान करने की मांग की ।
संगठन की जिलाध्यक्ष चन्द्रकला जोशी व जिला मंत्री ललिता भाकुनी ने कहा कि सरकार के मानकों के मुताबिक 15 से 20 आशाओं में एक आशा फेसिलिटेटर की नियुक्ति करनी होती है । किंतु बागेश्वर में 40 आशाओं में एक आशा फेसिलिटेटर नियुक्त है । इसलिये बागेश्वर में आशा फेसिलिटेटर की नियुक्ति की जाय । अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य शुक्रवार को बागेश्वर के दौरे पर थे ।
ज्ञापन में आशा फेसिलिटेटर की अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग भी की गई है । यह ज्ञापन रेखा बिष्ट,दीपा टाकुली,विमला बोरा,सीता दानु,मोहनी कोरंगा,धनी मर्तोलिया,चन्द्रावती पाठक,पुष्पा मेहता,हेमा भट्ट,धना देवी,चम्पा गड़िया,गीता तिवारी,नीता नगरकोटी,प्रेमा जोशी आदि द्वारा दिया गया ।