देहरादून।  स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने गढ़वाल मंडल में स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान आशा वर्कर को स्मार्ट फोन देने व फोन का खर्चा उनके खातों भेजने की घोषणा की उन्होंने सी एम ओ व एन एच एम के जिला कार्यक्रम प्रबंधकों की बैठक में कुछ जिलों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की खराब स्थिति पर नाराजगी भी जताई । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा सी एम ओ, को अब राष्ट्रीय मैनेजमेंट संस्थान काशीपुर से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा ।

ALSO READ:  स्थान्तरण सूची-: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने एक साथ किये इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के दबादले ।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने टेली कॉन्सल्टेंसी सेवा को मजबूत करने के लिये संबंधित जनपदों के सीएमओ को दो-दो चिकित्सक तैनात करने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का टारगेट पूरा न कर पाने पर भी सीएमओ एवं डीपीएम को जमकर लताड़ लगाई। जच्चा बच्चा टीकाकारण अभियान में भी तेजी लाने के निदेश दिये गये। राज्य में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों के निर्माण में हो रही देरी पर विभागीय मंत्री ने एनएचएम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में टीबी मुक्त उत्तराखंड, बच्चों का टीकाकरण, शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर, संस्थागत प्रसव व तम्बाकी मुक्त उत्तराखंड, मोतिया बिंद की जाँच एंव उपचार सहित विभिन्न केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा कर तय समय में टारगेट के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक भी मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page