नैनीताल । राजकीय अटल उत्कर्ष माध्यमिक विद्यालयों सहायक अध्यापक एल टी स्नातक वेतन क्रम में पद स्थापना हेतु बुधवार को राजकीय अटल उत्कर्ष बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल में हुई काउंसिलिंग में 90 शिक्षक, शिक्षिकाओं ने अपने विकल्प दिए ।
अटल उत्कर्ष विद्यालयों हेतु हुई स्क्रीनिंग परीक्षा में चयनित 431शिक्षक, शिक्षिकाओं की सूची अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल कार्यालय को प्राप्त हुए थे । जिसमें से बुधवार को हुई काउंसिलिंग में 280 शिक्षक,शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल लीलाधर व्यास ने बताया कि अटल उत्कर्ष माध्यमिक विद्यालयों में 136 पद रिक्त हैं । जिनमें से 90 शिक्षकों को आज उनके पसंद के विद्यालय आबंटित किये गए । जिन्हें शीघ्र ही पत्र निर्गत किये जायेंगे।
इस काउंसिलिंग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार भट्ट,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, निधि रावत,ललित उपाध्याय,संजय रौतेला,शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री जगदीश बिष्ट, मंडलीय अध्यक्ष गोकुल सिंह मर्तोलिया,मंत्री रविशंकर गुसाईं आदि मौजूद थे ।