नैनीताल ।  तल्ला भूमियांधार में बने व्यू प्वाइंट का शनिवार को ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश बिष्ट ने उदघाटन किया ।
  इस अवसर पर प्रमुख ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये व्यू प्वाइंट का निर्माण किया गया है । इस स्थान पर लगने वाली दुकानों में  स्थनीय उत्पादों की भी बिक्री की जाएगी। जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा और उन्हें  आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी ।
   यहां पर एक समिति का गठन भी किया गया । जो स्वछता व अन्य दायित्वों का स्वयं   निर्वहन करेगी । इस व्यू प्वाइंट को राज्य वित्त व मनरेगा के तहत विकसित किया गया है । इस स्थान पर गांव की महिलाओं व स्वयं सहायता समूहों द्वारा पहाड़ी उत्पादों के स्टाल लगाए जा रहे हैं, जिससे महिलाओं को रोजगार मिल रहा है । इसके अलावा  फूड वैन से कई युवाओं को भी आर्थिक रूप से मजबूती मिल रही है ।
   इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, प्रधान अमित कुमार, धर्मेन्द्र रावत, रश्मि, माया देवी, वीरेंद्र मेहरा,संदीप कुमार,विपिन कुमार, मोहित कुमार हरीश चंद्र, राजन लाल, मनोज कुमार, संजय कुमार, मनोज चनियाल,राजेंद्र कोटलिया, कमल कुल्याल दुर्गा दत्त पलड़िया, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी वीना बेनवाल, ग्राम विकास अधिकारी एल डी आर्य आदि मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page