ऑल इंडिया वुमेंस कॉन्फ्रेंस की भवाली शाखा ने हरेला पर्व पर पर्यावरण संतुलन में सहयोग करते हुए प्रति वर्ष की भांति भवाली प्राचीन जमुना धारा शिप्रा नदी के तट पर वृक्षारोपण किया ।
ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस भवाली की अध्यक्ष खष्टी बिष्ट एवं सचिव ज्योति साह के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा बांज, तेजपत्ता, नींबू, एंव पुलम के फलदार पौधों को रोपा गया।
वृक्षारोपण में ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस के अध्यक्ष खष्टी बिष्ट, सचिव ज्योति साह ,रमा जोशी, माया पंत, गीता लोहनी, माला कनवाल, तुलसी देवी, प्रीति बिष्ट, उषा कनौजिया, ममता, तनुजा कनवाल, सिम्मी शान्ति देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं ।