शनिवार को हल्द्वानी पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने मुखानी स्थित मूनलाइट स्पा सेंटर पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट में शामिल तीन युवतियां और तीन युवकों को हिरासत में लिया है। यह छापेमारी सीओ विभा दीक्षित के निर्देशन में की गई । प्राप्त समाचार के मुताबिक स्पा सेंटर में देह व्यापार की शिकायत पर शनिवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने मुखानी कमलुवागांजा रोड़ स्थित मूनलाइट स्पा सेंटर पर छापा मारा अचानक हुई इस कार्रवाई से स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया स्पा सेंटर का नजारा देख एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम आश्चर्यचकित रह गई। टीम ने मौके से तीन युवतियों और तीन युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया तथा कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।