नैनीताल । व्यापार मंडल मल्लीताल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर 12 फरवरी को मल्लीताल बाजार में अग्निकांड में जले दो दुकानों का दैवीय आपदा राहत कोष से मुवावजा देने की मांग की है ।
 व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी व महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल की ओर से दिए गए ज्ञापन में  कहा गया है कि 12 फरवरी को हुए इस अग्निकांड में मोबाइल व बेकरी की दुकान चलाने वाले दो छोटे व्यवसायियों को  क्रमशः 10 व 6 लाख रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। उनकी समस्त सामग्री आग में स्वाहा हो गई है। उन्होंने का कि इस स्थान पर फायर हाइड्रेन्ट गलत पेयजल लाइनों में जुड़े होने के कारण समय पर आग में काबू पाने हेतु पानी की आपूर्ति नहीं
हो सकी । इस कारण भी व्यवसायियों को आर्थिक क्षति उठाने के लिए विवश होना पड़ा है। साथ ही खड़ी बाजार स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं आवासीय परिसरों में आपात स्थिति में सुलभता से सम्बन्धित आपदा राहत संसाधन कुछ कारणों से उपलब्ध नहीं हो पाये। इस कारण अग्निशमन विभाग को आग को काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी ।
    व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से इन समस्याओं के
निराकरण के लिए भी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करने की मांग की है । यह ज्ञापन अध्यक्ष किसन नेगी, महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, महिला उपाध्यक्ष भारती कैड़ा आदि द्वारा दिया गया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page