नैनीताल । डीएसबी परिसर  वनस्पति विज्ञान विभाग की शोधार्थी साइमा अल्ताफ ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दे दी है ।

साइमा ने ‘स्टडीज ऑन डायवर्सिटी एंड सीजनल वैरिएशन ऑफ एक्वेटिक हाइपोमाइसेट्स इन नंधौर रिवर- एंड देयर रोल एज प्लांट ग्रोथ प्रमोटर्स’ विषय पर शोध कार्य किया । कश्मीर निवासी साइमा ने आईजीपीजी महिला कॉलेज की डॉक्टर सरस्वती बिष्ट के निर्देशन में अपना शोध कार्य संपन्न किया है ।

ALSO READ:  हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे स्व.महेश जोशी की पत्नी बसंती जोशी का निधन । विभिन्न संगठनों ने जताया शोक ।

परीक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. एसएस बरगली द्वारा संपन्न कराई गई तथा एक्सपर्ट डॉ. सुच्ची श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक एनबीआरआई लखनऊ रही। मौखिक परीक्षा ऑनलाइन संपन्न हुई  । जिसमें निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो. ललित तिवारी , प्रो. सुषमा टम्टा ,प्रो. नीलू लोधियाल , डॉ. कपिल खुलबे,डॉ. नवीन पांडे, डॉ. प्रभा पंत , रुचि जलाल ,अर्चना फर्तियाल, गीतांजलि ,वसुंधरा,हिमानी वर्मा , चारू आदि उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page