नैनीताल । नैनीताल घूमने आए पर्यटकों का वाहन
शुक्रवार को नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बल्दियाखान के समीप
अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिसमें बरेली निवासी जय भारती गंभीर रूप
से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तल्लीताल थाना पुलिस को
दी।
सूचना के बाद पुलिस के घटना स्थल पहुंचने से पहले राहगीरों की मदद से
पर्यटकों को राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों
ने जय भारती की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मामले
में कोतवाली के एसएसआई दीपक सिंह बिष्ट ने बताया बरेली के पर्यटक बीते
गुरुवार को नैनीताल घूमने पहुंचा था शुक्रवार को वापस बरेली लौट रहा था,
इसी दौरान उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर
हिमांशु ने बताया स्थानीय लोग घायल अवस्था में पर्यटक को लेकर पहुंचे थे।
प्राथमिक उपचार के बाद घायल जय को हायर सेंटर रेफर किया गया है।